14 गांवों के लोगों ने ज्ञापन देकर बिजली की समस्या बताते हुए निराकरण करने की मांग की

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

आज जेबट विधानसभा के रठौड़ी ग्राम  के पूर्व सरपंच रमेश व 14 गांव के बुद्धिजीवी लोगों के साथ चंद्रशेखर आजाद नगर विद्युत मंडल कार्यालय पहुंचे और वोल्टेज की कमी को लेकर संबंधित अधिकारी को ज्ञापन दिया। 

ज्ञापन में कहा कि शासन प्रशासन की लापरवाही से 14 ग्राम के लोगों को पीने तक का पानी नहीं मिल रहा है। हम गांव के पूर्व सरपंच है हमारा काम सेवा का है आज भी जनता के बीच में हमारा भरोसा है जनता की आवाज हम उठाते हैं जनता हमारे पास आती है हम सीधे अधिकारी जन प्रतिनिधि तक व प्रशासन तक उनकी बात को रखने के लिए आते हैं और हमारी बातों को कोई सुनता नहीं है और नहीं विद्युत का कोई वोल्टेज बढ़ रहा है। अभी  एक बार फिर आश्वासन के भरोसे  हम किसान  विद्युत मंडल के अधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया कि छोटी पोल वह बरझर के पास के गांव उस लाइन से जुड़े हुए थे उनको हमने अलग किया है। हालांकि इसके बाद भी समस्या का हल नहीं हुआ है। हमारी कोई सुनने वाला नहीं है जनप्रतिनिधि भी ध्यना नहीं दे रहे हैं जिससे किसान परेशान है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.