तहसील पेंशनर संघ ने पांच सूत्री मांगों को लेकर प्रभारी मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव को सौंपा ज्ञापन

0

 आरिफ हुसैन @चंद्रशेखर आजाद नगर

तहसील पेंशनर संघ अध्यक्ष मनोहरलाल गौड़ के नेतृत्व में पेंशनर संघ सदस्यों ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आजाद जन्म जयंती पर आए आलीराजपूर जिले के प्रभारी मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पेंशनर संघ ने मांग की की उन्हें माननीय उच्च न्यायालय जबलपूर के आदेश अनुसार 1 जनवरी 2006 से 31अगस्त 2008 तक के कुल 32 माह का छठे वेतन एरियर की राशि का छः प्रतिशत ब्याज राशि के साथ भुगतान किया जाए। तथा 1 जनवरी2016 से 30 मार्च 2018 तक सातवें वेतन के 27 माह के एरियर का भुगतान भी किया जाए। केंद्र के समान घोषित महंगाई भत्ता जो 28 प्रतिशत हो गया हैं जो शेष बकाया हैं वह भी दिया जाएं।मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49 हटाई जाएं। साथ ही पुरानी पेंशन बहाली का लाभ भी दिया जाए। प्रभारी मंत्री ने मांगों को शीघ्र हल करने हेतू आश्वस्त किया| इस अवसर पर पेंशनर संघ की और से तहसील पेंशनर संघ अध्यक्ष मनोहरलाल गौड़ ,उपाध्यक्ष नगरसिंह जमरा,सचिव प्रकाश नारायण नागर, सह सचिव गंभीरसिंह अलावा,कोषाध्यक्ष सरदारसिंह सिंगाड,संगठन सचिव कांजीभाई नलवाया,परामर्शदाता भोलासिंह परिहार,बाबूराम आर्य उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.