हाट बाजार शिविर मे अव्यवस्था से कैरेक्टर हुऐ नाराज

0

अलीराजपुर लाइव के लिऐ ” फिरोज खान ” बबलू”

IMG-20160113-WA0028

जिले मे कलेक्टर दाॅरा चलाई जा रही हाट बाजार जन सुनवाई मे बुधवार को कलेक्टर बरझर पहुचे । इससे पहले भी अचानक नानपुर , उमराली व सोरवा पहुचकर अनुपस्थित कमॅचारीयो के खिलाफ कायॅवाही के लिये स्पसष्टीकरण माग कर कायॅवाही का मन बना लिया है ।

चशै आजाद नगर की ग्राम पंचायत बरझर मे बुधवार को लगने वाली जनसुनवाई मे जिला कलेक्टर शैखर वमाॅ अचानक ग्राम पंचायत बरझर पहुचे । जहा तेहसीदार की मोजुदगी मे कमचाॅरीयो की कम उपस्थिति देख फटकार लगाई । कलैक्टर ने तैहसीलदार को निदैश दिये की आज सै लगाकर पिछली तीन जनसुनवाई मे कोन कमॅचारी अनुपस्थित रहा है उसका पुरा अनुपस्थित रजिस्टर की फोटो काफी मुझे भैज कर सम्बन्धीत पर कायॅवाही करने के निदैश दिये । बरझर मे कमॅचारीयो दाॅरा अकसर साईन कर लोट जाते है । जब आज अचानक पहुचे तो कलेक्टर ने अधिकारीयो को कहा जो पहले चलता था वो अब ब्रदाश नही करूगा ।

जब से जन सुनवाई जिला कलेक्टर ने चालु की हे तब से कृषि विभाग व एमपीईबी का एक भी कमॅचारी उपस्थित नही हुआ । आज होने वाली जनसुनवाई मे ग्राम पंचायत महैन्दा , बड़गाव , बोरकुण्ड़िया , बोरकाआरा , रिगोल व बड़ाखुटाजा का एक भी पंचायत सचिव उपस्थित नही था । साथ ही सहकारीता , पीएचई व एक पटवारी महैश गणावा अनुपस्थित होने के चलते तेहसीलदार नितिन चोहान को रिपोट बनाकर प्रस्तुत करने के निदैश दिये

 साथ ही जिला कलेक्टर ने इस माह के अन्दर ग्राम पंचायत बरझर मे चोपाल बैठक लेने की बात कही ताकी हितग्राहीयो का मोके पर निराकरण कर शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ के बारे मे बताकर लाभान्वित करने की बात कही ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.