सड़क निर्माण के कारण ठेकेदार ने दो माह से बंद कर रखा है रास्ता

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

चंद्रशेखर आजाद नगर कुटिया के  पास में मेन रोड निर्माण की वजह से ठेकेदार ने पिछले 2 महीने से रोड बंद करके रखा हुआ है। यहां से केवल बाइक का आना-जाना होता है और पैदल व्यक्ति नाली कुद के आ जा सकता है। अगर कोई इमरजेंसी हो जाती है तो उनको 4 किलोमीटर घूम कर आना पड़ता है। 

ठेकेदार  की लापरवाही से आसपास के रहवासी आक्रोशित है। महिलाएं धरना प्रदर्शन करने की तैयारी में है। महिलाएं और पुरुष नगर पंचायत में जाकर मौखिक रूप से बोलकर आए हैं नगर के बुजुर्ग प्रतिष्ठित व्यक्ति पूर्व रिटायरमेंट पटवारी शब्बीर मोहम्मद शेख खुद नगर पंचायत सीएमओ से चर्चा कर कह रहे है कि मैं खुद ठेकेदार हूं हमने भी बरसों ठेकेदारी की है पर इस प्रकार से आम लोगों को परेशान नहीं किया है जिस प्रकार से यह बाहर से आए हुए यह ठेकेदार अपने मनमर्जी चला रहै है और आम लोगों को इस प्रकार की तकलीफ व रहने वाले आमजन को परेशान किया जा रहा है। अगर कल को कोई घटना हो जाएगी तो उसकी जवाबदारी किसकी रहेगी। नगर पंचायत सीएमओ ने आश्वासन देते हुए कहा काम को पूरा कर बहुत जल्दी हम रोड को सुचारू रूप से चालू करेंगे। ठेकेदार को भी हमने समझाया है कि काम जल्दी से करें महिलाओं का कहना है ठेकेदार ने सारी मानवता ठेकेदार ने ताक पर रख दी की एंबुलेंस तक निकलने की जगह नहीं है जिससे नगर  में काफी आक्रोश है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.