स्वामी विवेकानंद समिति व प्रशासन की संयुक्त पहल पर हेलमेट जागरूकता रैली निकाली 

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

प्रशासन एवं स्वामी विवेकानंद समिति के संयुक्त प्रयास से नगर में हेलमेट जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में तहसीलदार जितेंद्र सिंह तोमर के साथ, जागरूकता रैली पुलिस विभाग प्रभारी केएल सोजातिया, बीईओ विनोद कुमार कोरी,बीआरसी राजेन्द्र बैरागी, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य निलेश शाह, एसएडीओ कृषि मानसिंह चंगोड़, सुनील चरपोटा सहित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ धार विभाग  प्रचारक दिनेश तेजा उपस्थित रहे।

हेलमेट जागरूकता रैली नगर के टाउन हॉल प्रांगण से शुरू होकर प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः आजाद प्रांगण बस स्टैंड पर पहुंची जहां सभा के रूप में समापन हुआ। उपस्थित समस्त दो पहिया वाहन चालकों को संबोधित करते हुए बीआरसी राजेंद्र बैरागी ने कहा कि हेलमेट व्यक्ति के सिर पर चोट लगने से उसकी सुरक्षा करता हैं व्यक्ति का दिमाग कंप्यूटर की मेमोरी की तरह होता हैं यदि उसे चोट से बचाया जाए तो शरीर की बाकी अंगों में टूटने पर सुधार किया जा सकता जबकि सिर की चोट से या तो व्यक्ति की मृत्यु हो जाती हैं या कोमा में जा सकता हैं। पुलिस विभाग की ओर से रैली प्रभारी केएल सोजातिया ने कहा कि हम जिस प्रकार से मोबाइल की सुरक्षा, गार्ड लगाकर करते हैं वैसे ही अपने सिर की सुरक्षा हेलमेट से करना चाहिए। तहसीलदार जितेंद्र सिंह तोमर ने कहा स्वामी विवेकानंद समिति की पहल सराहनीय हैं ऐसे और आयोजनों की आवश्यकता हैं जो युवाओं  विद्यार्थियों को इस बारे में और अधिक जागरूक कर सके। सभी को दो पहिया वाहन लेकर निकलते समय घर से हेलमेट सिर पर लगाकर निकलना चाहिए।  इसके लिए सभी को जागरूक करने के प्रयास करते रहना चाहिए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धार विभाग के प्रभारी प्रचारक दिनेश तेजा ने जागरूकता अभियान के तहत हेलमेट के साथ वाहन चालकों के लाइसेंस, वाहन बीमा,यातायात नियमों के जानकारी की बात कही। नागरिक अनुशासन के तहत बिजली,पानी बचाओ जैसी मुहिम को लेकर आगामी समय में जागरूकता रैली की बात भी कही। 

हेलमेट जागरूकता रैली में बड़ी संख्या में शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों,कृषि विस्तार अधिकारियों ,पटवारियों व आम गणमान्य नागरिकों ने अपने दो पहिया वाहन पर हेलमेट लेकर तख्तियों के साथ हेलमेट जागरूकता का संदेश देते हुए नगर भ्रमण किया। जागरूकता रैली का समन्वय व प्रारूप बीआरसी राजेंद्र बैरागी, बीएससी राकेश चंगोड़,उत्कृष्ट विद्यालय शिक्षक हेमेन्द्र गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राकेश चंगोड़ द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.