स्वाधीनता दिवस पर स्कूली बच्चों ने दिया सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियों से बांधा समां

0

आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर
आज चंद्र शेखर आजाद नगर में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। सभी शासकीय और प्राइवेट स्कूल से प्रभात फेरी नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए आजाद कुटिया व बस स्टेशन आजाद ग्राउंड मैं रैली पहुंची। अध्यक्ष निर्मला डावर द्वारा झंडा वंदन किया गया। हमेशा 26 जनवरी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होता आया है। इसबार 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के इस कार्यक्रम को बच्चों के उत्साह और सांस्कृतिक प्रोग्राम कराने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व संजीव कुमार पांडे द्वारा प्रशासनिक पहली बार चंद्रशेखर आजाद नगर में 15 अगस्त को सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में तहसीलदार यशपाल मुजाल्दा, नायब तहसीलदार जितेंद्र सोलंकी, थाना प्रभारी कैलाश बारिया,  जनपद सी ई ओ मनोज निगम, मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष निर्मला डावर, पूर्व विधायक सांसद प्रतिनिधि माधोसिंह डावर एवं  विधायक प्रतिनिधि नारायणा अरोड़ा, जनपद अध्यक्ष कमाना गोरधन, जनपद उपाध्यक्ष गोपाल भाई, खण्डशिक्षा अधिकारी आर. के एस. तोमर, बी.आर.सी. शेलेन्द्र डावर, नगर परिषद सीएमओ मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान विश्व आदिवासी दिवस ओर 15 अगस्त कार्यक्रम के छात्र-छात्राओं को शील्ड व प्रमाण-पत्र भी दिए गये। देशभक्ति के गीत के साथ सांस्कृतिक प्रोग्राम में हमारे अलीराजपुर जिले के आदिवासी बाहुल्य से पहचाने जाने वाले चंद्र शेखर आजाद नगर  के छात्र-छात्राओं ने आदिवासी नृत्य कर प्रशासनिक एवं जनप्रतिनिधियों का दिल जीत लिया वहीं पर प्राइवेट अंशुल स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति के गीत पर डांस कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर सरस्वती शिसू मंदिर स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने स्थान प्राप्त किया। तीसरा स्थान शा.उच्च.माध्य.वी.चन्द्रशेखर आ.नगर ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन नीलेश शाह ने किया। आभार जनपद सीईओ मनोज निगम ने माना, कार्यक्रम में उपस्थित। पार्षद धुंदाबाई जमरा, राजू जायसवाल, मनीष शुक्ला, उजेफा असद, पत्रकार यसवंत जैन, अनवर अली, पंकज सोनी, खुमानसिंह चौहान, मनोज चंगोड़, माथुर बाउजी, हेमन्द गुप्ता आदि मौजूद थे।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.