स्मार्ट बैग लेने पहुंचे विद्यार्थी भरी गर्मी में परेशान होते रहे विद्यार्थी, 10.30 बजे शुरू होने वाला कार्यक्रम साढ़े तीन घंटे बाद शुरू हुआ

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

चंद्रशेखर आजाद नगर में विद्यार्थियों को स्कूल बैग का वितरण किया गया। विद्यार्थियों को स्कूल बैग देने के लिए सुबह 9 बजे बुला लिया गया था। कार्यक्रम साढ़े 10 बजे शुरू होना था। लेकिन अतिथियों के आने के बाद दोपहर करीब 2 बजे कार्यक्रम शुरू हुआ। इस दौरान विद्यार्थी भूखे प्यासे परेशान होते रहे। यह स्थिति सांसद अनिता चौहान और जिला अध्यक्ष मकु परवाल के लेट आने के कारण बनी। 

सांसद और जिलाध्यक्ष ने लेट आने के लिए सभी से माफी मांगी औरक हाक  बच्चों को मेरी वजह से इस भरी गर्मी में इतनी देर इंतजार करना पड़ा। सांसद के आने से पहले ही बच्चों कबो बैग का वितरण कर दिया गया था। कुछ 5-10 बच्चों को बैग नहीं दिए थे ताकि सांसद के हाथों वितरित करा सके। सांसद  ने मच से ही कहा कि यह स्मार्ट बैग है, इस गर्मी के अंदर हमारे लिए बैठने की बहुत अच्छी व्यवस्था की है। कूलर लगे हैं पर आप बच्चों के लिए पंखे भी ठीक नहीं चल रहे हैं तो बैठने की व्यवस्था भी स्मार्ट होना चाहिए। मैं यहां बैठे अधिकारियों से उम्मीद करती हूं कि अगली बार यह पंखे जो बंद है  वह ठीक  हो और जो बैठक व्यवस्था है वह भी स्मार्ट हो। अधिकारियों को आगे के लिए स्मार्ट व्यवस्था करने की दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान का भी आभार व धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष निर्मला डावर, पूर्व विधायक माधव सिंह डावर, मंडल अध्यक्ष नारायण अरोड़ा, बरझर मंडल अध्यक्ष लालसिंह, तहसीलदार जितेंद्र सिंह तोमर, अपर कलेक्टर वीरेंद्र सिंह बघेल मौजूदरहे। उन्होंने भी मंच से बच्चों को संबोधित कर अनुशासन में रहने के पाठ पड़ाया। कई जीवन सुधार की बातें कही। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.