स्कूलों तक पहुंचाना है पुस्तकें, फिर भी बाइक लेकर पुस्तकें लेने पहुंच रहे हैं शिक्षक, कैमरा देखकर डर गए

आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर

नया शैक्षणिक सत्र शुरू हुए एक माह से अधिक समय हो चुका है लेकिन अब भी सभी स्कूलों तक पाठ्य पुस्तकें नहीं पहुंची है। संबंधित एजेंसी को पुस्तकें स्कूलों तक पहुंचाना है लेकिन शिक्षकों को ही बुलाया जा रहा है। बुधवार दोपहर को बालक छात्रावास गढ़ी के पास स्थित एक शासकीय भवन में दो शिक्षक पुस्तकें लेने पहुंचे। झाबुआ लाइव प्रतिनिधि को देखकर दोनों ने कहा फोटो मत लो, साहब नाराज हो जाएंगे। उनसे पूछा कौन से साहब तो जवाब नहीं दिया। इसके बाद शिक्षक मोटरसाइकिल पर पुस्तकाें का बंडल लेकर रवाना हो गए। उन्होंने यह तक नहीं बताया कि वे किस स्कूल में पुस्तकें लेकर जा रहे हैं। गौरतलब है कि कलेक्टर के आदेश के बावजूद स्कूलाें तक पुस्तकें नहीं पहुंचाई जा रही, जबकि संबंधित एजेंसी को रूट चार्ज भी उपलब्ध कराया था।

Comments are closed.