सेजावाड़ा के परेश गणावा ने रचा इतिहास, राज्य स्तरीय ओलंपियाड में फहराया परचम

0

चंद्रशेखर आजाद नगर। शिक्षा के क्षेत्र में भाबरा के सेजावाड़ा गांव का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन हुआ है। स्थानीय छात्र परेश गणावा ने राज्य स्तरीय ‘ओलंपियाड परीक्षा’ में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए शानदार सफलता हासिल की है। कक्षा 10वीं के छात्र परेश ने विज्ञान विषय में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, वहीं गणित में भी उन्होंने टॉप-5 में अपनी जगह पक्की की है।

70,000 प्रतिभागियों के बीच हासिल किया मुकाम

इस प्रतियोगिता की कठिनता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसमें प्रदेश भर के लगभग 70,000 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। इतने बड़े कॉम्पिटिशन को पछाड़ते हुए परेश ने यह गौरवपूर्ण उपलब्धि अपने नाम की है।

परेश की इस मेधावी सफलता के लिए उन्हें विज्ञान में प्रथम स्थान: ₹51,000 की सम्मान राशि। गणित में विशेष उपलब्धि पर ₹11,000 का पुरस्कार दिया। परेश गणावा की इस सफलता पर उनके परिवार, शिक्षकों और पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। विज्ञान और गणित जैसे कठिन विषयों में उनकी इस पकड़ ने अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत पेश किया है। उन्हें इस शानदार उपलब्धि पर अनन्य शुभकामनाएं और बधाई संदेश मिल रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.