सीएसी अनवर अली ने शाला प्रबंधन सचिवों के प्रशिक्षण में दिए आवश्यक हिदायते

0

आरिफ हुसैन, आजादनगर
चंद्रशेखर आजाद नगर के हाई स्कूल भुराघाटा में 40 स्कूलों के सभी शाला प्रबंधन सचिवो को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में 40 स्कूल के सभी सचिवो को प्रशिक्षण के दौरान सीएसी सय्यद अनवर अली द्वारा विस्तरित रूप से समझाया कि 25 जनवरी को सभी शाला स्तर पर एसएमसी प्रशिक्षण का आयोजन कर शाला प्रबन्धन के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यो को प्रशिक्षित किया जाएगा समिति के माध्यम से समूह में 6 से लेकर 14 आयु के समस्त बच्चों का नामांकन तथा सत प्रतिशत उपस्थित, गुणवत्तापूर्ण एक मजबूत प्रबन्धन समिति बनाए। जिससे स्कूल का संचालन अच्छा हो और जो त्यागी बच्चे या अनुपस्थित बच्चे रहते है वो व्यस्थित स्कूल में आए। जिसमे सभी समुदाय के लोगो व पलको को विद्यालय के विकास हेतु सदैव तत्पर रहने हेतु जागरूक करे। प्रशिक्षण में उपस्थित एसएमसी के सचिवों को बीआरसी शेलेन्द्र डावर द्वारा शपथ दिलाई गई। प्रशिक्षण में बीएसी खुमानसिंह चौहान का विषेस योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.