सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं है पीने का पानी, वाटर कूलर बंद, बाहर से पानी ला रहे मरीज

आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर

चंद्रशेखर आजाद नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीज पीने के पानी के लिए परेशानी उठा रहे हैं। वाटर कूलर बंद होने से इसमें पीने का पानी नहीं आ रहा है। लिहाजा दवाई लेना हो या फिर पीने के लिए पानी चाहिए तो भर्ती मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

सीबीएमओ का चैँबर खाली पड़ा रहा।

लगभग चार दिन से अस्पताल में यही स्थिति है। ऐसे में मरीज के परिजन अस्पताल के बाहर लगे हैंडपंप या फिर चाय की दुकानों से पीने का पानी लाने को मजबूर है। अस्पताल के सीबीएमओ ही व्यवस्था नहीं संभाल पा रहे हैं। वे कभी यहां रहते हैं तो कभी नहीं। ऐसे में व्यवस्था पूरी तरह गड़बड़ा गई है। सोमवार को भी बड़ी संख्या में उपचार कराने मरीज यहां पहुंचे थे। लेकिन पानी की व्यवस्था नहीं थी। सबसे ज्यादा परेशानी यहां भर्ती मरीजों के परिजन को आ रही है। एनआरसी में भर्ती बच्चों की माताएं भी पानी के लिए परेशान हो रही है। 

बाहर से पानी लाने को मजबूर है मरीज

पत्नी को गोली खिलाने के लिए बाहर से पानी लेकर आए असपाक।

सुनीता पिता रायसिंग वसुनिया ग्राम माथना कलमखेड़ा फलिया को उसकी भाभी सुरति पति सुरदास वसुनिया अस्पताल लेकर पहुंची थी। उन्होंने बताया पीने का पानी नहीं मिल पा रहा। मनी पति महेश ग्राम अमनकुआ के दो बच्चे अविनाश और जयवीर चार दिनों से एनआरसी में भर्ती। वहीं प्रदीप पिता वेस्ता कलेश निवासी बड़ी पोल मातादरा फलिया बुखार आने से यहां भर्ती है। उसने बताया पानी लेने बाहर जाना पड़ता है। रॉयल पिता देवराज मावी छोटा खुटाजा चौकीदार फलिया भी एनआसीसी में चार दिन से भर्ती है। इसके परिजन भी पानी के लिए परेशानी उठा रहे हैं। ये तो कुछ ही केस है, इसके अलावा अस्पताल में भर्ती सभी मरीज पीने के पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचे असपाक ने बताया डॉक्टर ने पत्नी को गोली खाने को दी थी लेकिन यहां पेयजल नहीं था। इसलिए बाहर से पानी लाकर गोली खिलाई। 

बंद पड़ा वाटर कूलर।

इस मामले में जब सीबीएमओ चंशेआ नगर एमएल चौपड़ा से चर्चा की गई तो कहा फिलहाल मैं कोर्ट आया हुआ हूं, अस्पताल पहुंचकर इस समस्या को दिखवाता हूं।

Comments are closed.