आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर
क्षेत्र में सागौन के पत्तों को इल्ली नष्ट कर रही है। इस इल्ली ने अब तक हजारों सागौन के पेड़ों के पत्तों को चट कर लिया है। इसके बावजूद वन विभाग इससे बचाव के लिए कोई पहल नहीं कर रहा। विभाग के रेंजर का कहना है इतने बड़े क्षेत्र में दवाई का छिड़काव नहीं किया जा सकता। दूसरी ओर हरे भरे जंगल के बीच सागौन के पेड़ सूखे हुए नजर आ रहे हैं।

 
						 
			 
						
Comments are closed.