भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर
समोई में बाबा देव के दर्शन करने गए ग्रामीणों से भरा महेंद्र मैक्स वाहन पलटी खा गया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सात से ज्यादा लोग घायल है।
दुर्घटना मंगलवार रात करीब 8 बजे ग्राम मोरडूंडिया के समीप एक टर्न पर हुई। घटना के बाद ड्रायवर फरार हो गया। वाहन में सवार एक महिला और एक पुरुष की मौके पर मौत हो गई। कुछ घायलों को राणापुर सरकारी अस्पताल में लेकर गए और चार को दाहोद रैफर किया गया। सात लोगों का भाबरा में उपचार चल रहा है।
