भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर
नगर में चारों ओर अतिक्रमण पसरा हुआ है। नगर पंचायत ने रोड पर चूने की लाइन डाली थी ताकि उससे बाहर दुकान लगे और ट्रैफिक व्यवस्था जाम ना हो। लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा। सारा सामान दुकानदारों ने रोड पर लाकर रख दिया है। करीब 4 साल पहले भी यहां एक एक्सीडेंट हुआ था और रोड पर एक व्यक्ति की वाहन के टायर के नीचे दबने से मृत्यु हो गई थी। वर्तमान में भी अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा। लगता है नगर पंचायत फिर किसी हादसे का इंतजार कर रही है। मामले में नगर पंचायत उपाध्यक्ष नारायण अरोड़ा से पूछा तो उन्होंने कहा हमारी बात अधिकारी से बात हुई है। बहुत जल्द कार्रवाई करने वाले हैं।
