आरीफ हुसैन
चंद्रशेखर आजाद नगर। उत्कृष्ट विद्यालय अपने आप में उत्कृष्ट हैं। यहां के शिक्षक ही नहीं विद्यार्थी भी उत्कृष्ट होना चाहिये। इसके लिये न केवल शिक्षक-शिक्षिकाओं की नहीं बल्कि माता-पिता की भी उतनी ही जवाबदारी हैं। विद्यालय में पालक-शिक्षक सम्मेलन का आयोजन इसी की एक महत्वपूर्ण कडी़ हैं। पालकों को चाहिये वे अपने बच्चों की शिक्षा को लेकर विद्यालय में निरंतर संपर्क बनाए रखे।

यह बात उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित पालक-शिक्षक सम्मेलन में उपस्थित बच्चों के पालकों से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि व पूर्व विधायक माधौंसिंह डावर ने कही। डावर ने पालकों को संबोधित करते हुवे कहा कि वर्तमान में बच्चों के लिए मोबाइल आवश्यक हैं किंतु बच्चों को चाहिए कि वह मोबाइल का केवल शैक्षणिक उपयोग करें अन्य किसी प्रकार के दुरुपयोग से बचे। कार्यक्रम में स्वागत भाषण संस्था प्राचार्य निलेश शाह द्वारा दिया गया। प्राचार्य शाह ने बताया कि पालक सम्मेलन के माध्यम से हमारा सदैव प्रयास रहा हैं कि विद्यालय के अंदर एक स्वस्थ परंपरा का निर्वहन हो और उसमें बच्चों के साथ-साथ पालकों को भी अपनी बात रखने का अवसर मिले। पालक अपने बच्चों के बारे में जाने।
