शीतला सप्तमी पूजन के पश्चात नगर में रंगारंग फाग यात्रा निकली

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

नगर में परंपरागत शीतला सप्तमी पर माता पूजन के पश्चात दोपहर दाहोद रोड़, बैरियर से होते हुए नगर के सोनी मोहल्ला,राम मंदिर,मुख्य बाजार, बस स्टैंड,नया बाजार होते हुए रंगारंग ऐतिहासिक फाग यात्रा का आयोजन किया गया। फाग यात्रा में नगर के बच्चों,महिलाओं,युवाओं सहित सभी रंगप्रेमियों ने बड़ी उत्साह के साथ भाग लिया। सभी ने एक दूसरे को रंग लगाते हुए शीतला सप्तमी उत्सव की बधाई।फाग यात्रा में डीजे पर सभी ने ठुमके लाएं साथ ही फोग मशीन से सभी पर रंग व गुलाब की पंखुडि़या उड़ाई गई l फाग उत्सव के दौरान बैरियर से लेकर समापन स्थल तक ठंडाई,कुल्फी,आइसक्रीम,श्रीखंड वेफर्स आदि की व्यवस्था नपा निर्मला डावर,उपाध्यक्ष नारायण लाल अरोड़ा,पूर्व मंडी उपाध्याक्ष भूपेंद्र डावर,पूर्व पिछड़ा वर्ग भाजपा जिला अध्यक्ष अजय जायसवाल,राम मन्दिर समिति,सचिन गुप्ता,राहुल जैन,पार्षद मोंटी डावर, नरेंद्र परमार द्वारा की गई थी।

फाग यात्रा का आयोजन नगर पंचायत चंद्रशेखर आजाद नगर की ओर से किया गया था।जिसमें पूर्व विधायक माधौसिंह डावर,नपा अध्यक्ष निर्मला डावर, नपा उपाध्याय नारायण लाल अरोडा़,पूर्व जनपद अध्यक्ष इंदरसिंह डावर,भूपेंद्र डावर,पार्षदों सभी गणमान्य नागरिकों,तहसीलदार जितेंद्र सिंह तोमर,टीआई संतोष तिरोले ने उपस्थित रहकर आयोजन को सफल बनाया। भाग यात्रा में प्रशासन सहित सभी का आभार पूर्व मंडल अध्यक्ष मनीष शुक्ला द्वारा व्यक्त किया गया। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.