शीतला सप्तमी पर निकलेगी फाग यात्रा, बैठक में बनाई रूपरेखा

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

सर्व हिंदू समाज की ओर से मां कालका माता मंदिर चंद्रशेखर आजाद नगर में शीतला सप्तमी पर फाग यात्रा निकालने को लेकर सर्व हिंदू समाजन के प्रबुद्धजनों की बैठक रखरी गई। कालका माता मंदिर हाल में हुई इस बैठक में सभी ने फाग यात्रा  को सफल बनाने के लिए अपने अपने सुझाव रखे। प्रत्येक घर से सभी पुरुषो, महिलाएं ,व बच्चों को आने का निमंत्रण सूचना के माध्यम से दिया गया। 

यात्रा की शुरुआत शुक्रवार सुबह 11 बजे से बेरियल अम्बे माता मंदिर से होगी। जो नगर के अन्य मार्गों होते हुवे नया बाजार हनुमान मंदिर पहुंचकर समाप्त होगी। इस बीच  जगह-जगह स्वागत व स्वल्पाहार की व्यवस्था भक्तों द्वारा की जाएगी। फाग यात्रा में भजन गायक कुंदनपुर के शशांक तिवारी भी प्रस्तुति देते चलेंगे। सुखे गुलाल से फूलों से होली खेली जाएगी। बैठक में सभी धर्म प्रेमियों से आह्वान किया है कि फाग यात्रा में महिलाएं ,पुरुष ,बच्चे अधिक से अधिक संख्या में अवश्य शामिल हो कर इस फाग यात्रा को ऐतिहासिक  बनाने में सभी पूर्ण सहयोग अवश्य करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.