शिवम मित्र मंडल द्वारा आयोजित नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आज़ाद नगर

शिवम मित्र मंडल के तत्वावधान में आयोजित नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ गुरुवार को चंद्रशेखर आज़ाद नगर भाबरा में किया गया। कार्यक्रम में जोबट विधानसभा प्रभारी विशाल रावत विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नारायण अरोड़ा, उदयगढ़ मंडल अध्यक्ष जितेंद्र गुजरती, जोबट मंडल अध्यक्ष नरेंद्र मंडलोई, जिला पंचायत सदस्य मांगीलाल, भूपेंद्र डावर, भूपेंद्र भूरिया, संजय वाणी, मनोज चौबे, उजेफा, युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष अभिजीत मोंटी डावर, खंडाला सरपंच राजू, युवा मोर्चा जिला महामंत्री नरेंद्र परमार, राहुल चौहान सहित मंडल के पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ कराया गया। नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर क्षेत्र के युवाओं में खासा उत्साह देखा गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.