शासन का ग्रामीण आजीविका मिशन महिलाओं के सशक्तिकरण का मिशन हैं : माधोसिंह डावर

0

आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर

ग्रामीण आजीविका मिशन महिलाओं सशक्तिकरण व उनका जीवन परिवर्तन करने का दूसरा नाम हैं। देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी ने देखा कि ग्रामीण क्षेत्र की कम पढी़ लिखी महिलाओं को घर से बाहर रोजगार करने का अवसर नहीं मिलता। इसलिये ग्रामीण महिलाओं के लिये आजीविका मिशन की स्थापना की। इसी के चलते देश के प्रधानमंत्री की पहल पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस आजीविका मिशन के नाम से फंड उपलब्ध कराकर ग्रामीण महिलाओं को स्वयं उद्यम का अवसर प्रदान किये। 

यह बात आजीविका मिशन के नवनिर्मित कार्यालय भवन के उद्घाटन अवसर पर सांसद प्रतिनिधि व पूर्व विधायक माधौसिंह डावर ने उपस्थित क्षेत्र की आजीविका मिशन समूह की महिलाओं से कही। इस अवसर पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष निर्मला डावर, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष अजय जायसवाल, मंडल अध्यक्ष मनीष शुक्ला, एसडीएम किरण आंजना, आजीविका मिशन डीपीएम अनुराधा पाटीदार, डीएम दीपिका चौहान ने भी आजीविका मिशन की महिलाओं का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर भाजपा महामंत्री हुजेफा असद, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र जायसवाल, खुजेमा जाबीर उपस्थित थे। उद्घाटन अवसर पर आजीविका मिशन समूह की अध्यक्ष रेखा जितेन्द्र-बरझर, तारी-अमरसिंह, सांरगा-जवसिंह, शकुंतला-रूमाल, जमुना-दिवान, मंजूला-मुकेश ने भी अपने विचार रखे।

अतिथियों का स्वागत आजीविका मिशन की ओर से विकासखंड  समन्वयक भूरसिंह धाकड़, सहायक विकासखंड समन्वयक अनिता पाटीदार, नीता तोमर, जितेन्द्र चौहान, विजेन्द्र मीणा, विजय पाटीदार, विक्रम द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक हेमेंद्र गुप्ता द्वारा किया गया। आभार आजीविका मिशन सहायक खंड समन्वयक अनिता पाटीदार द्वारा व्यक्त किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.