शासकीय महाविद्यालय में कोविड-19 जागरूकता कार्यक्रम में सेमिनार का किया आयोजन

0
आरिफ हुसैन/चन्द्रशेखर आजादनगर
नगर के शासकीय महाविद्यालय में कोविड-19 रोकथाम, टीकाकरण कार्यक्रम के प्रचार प्रसार एवं जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से एक वेब सेमीनार का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त स्टाफ सहित 60 विद्यार्थी उपस्थित रहे। महाविद्यालय में वर्तमान समय तक 50% से अधिक विद्यार्थियों का कोविड-19 वैक्सीनेशन हो चुका है एवं महाविद्यालय में समय-समय पर कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। दिनांक 10 जुलाई 2021 को भी महाविद्यालय स्तर पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें शेष विद्यार्थियों का टीकाकरण किया जाना है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय विद्यार्थियों में कोविड-19 वायरस की रोकथाम एवं वैक्सीनेशन प्रोग्राम का प्रचार प्रसार किया जा रहा। कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य प्रो.एस.एस. डोडवे, कार्यक्रम प्रभारी शुभम चौहान एवं समस्त स्टॉफ सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. शुभम चौहान ने किया एवं कोविड-19 रोकथाम एवं टीकाकरण के संबंध में व्याख्यान प्रो. दिलीप गरवाल एवं डॉ. नवनीत सांकला द्वारा दिया गया, आभार कमलेश गणावा द्वारा प्रकट किया गया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.