शहीद स्मारक स्थल की माटी से थाना प्रभारी का तिलक किया

0

फिरोज खान की रिपोर्ट

चन्द्रशेखर आजाद नगर। मां तुझे प्रणाम योजना के तहत शहीदों के स्मारकों पर भ्रमण कर लौटे छात्र जयदीप भूरा ने थाना प्रभारी शिवराम जमरा से मुलाकात की। साथ ही जमरा व जोबट थाना प्रभारी विजय देवड़ा, आजाद नगर पुलिस स्टाॅफ का शहीद स्मारक स्थल की माटी से तिलक किया। थाना प्रभारी जमरा ने छात्र से उनके भ्रमण के अनुभव सुने। उल्लेखनीय है कि चन्द्रशेखर आजाद नगर  (भाबरा ) से  मध्यप्रदेश दल में मां तुझे प्रणाम योजना के तहत अंतरराष्ट्रीय सीमा भारत – पाकिस्तान ,पंजाब अमृतसर , हुसैनीवाला , वाघा बाॅडर , जलियावाला बाग आदि स्थलों पर जिले के करीब 21 लोग थे। जिसमें स्पोर्ट्स खिलाड़ी, मेरावा, एनसीसी वह एनएएस भ्रमण करते हुए उक्त स्थलों के महत्व को देखकर लौटे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.