शराब दुकानों को लेकर आदिवासी विकास परिषद ने दिया धरना, ज्ञापन सौंपा

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

मध्यप्रदेश आदिवासी विकाश परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल शराब बंदी अभियान में सेजावाडा पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया। यहां तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने एलान किया कि आदिवासी समाज को 10 हज़ार तीर कमान ओर महिलाओं को 10 हज़ार लट्ठ बाटेंगे। 

आज पूरे जिले में आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल के आह्वान पर जिले भर में शराब दुकान के सामने आदिवासी समाज के द्वारा धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया धरना प्रदर्शन का दिखा असर जिलेभर में बंद रही शराब की दुकानें नानपुर,छकतला,उदयगढ़,काट्ठीवाड़ा,में जहाँ आदिवासी समाज के युवाओं ने धरना प्रदर्शन ज्ञापन दिया तो वहीं आदिवासी नेता महेश पटेल ने सेजावाड़ा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन में शामिल होकर तहसीलदार जितेंद्र तोमर को ज्ञापन सौंपा कर माँग की अनुसूचित क्षेत्र में देशी विदेशी शराब की दुकान बंद किया जाए जिस तरह से मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर जिस तरह से शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया उसी तरह अनुसूचित क्षेत्र में शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाए क्यूंकि हमारे अनुसूचित क्षेत्र में D3 के तहत समाज में दारू,डीजे पर प्रतिबंध दहेज को कम करने के लिए अभियान चलाया जा कर समाज को जागरूक करने का काम चल रहा समाज में सुधार हो रहा है लेकिन सरकार अनुसूचित क्षेत्र में शराब बेच  कर समाज को बर्बाद करने का प्रयास किया जा रहा है। 

साथ शराब के नाम पर समाज को बदनाम किया जा रहा है साथ ही नानपुर,छकतला,उदयगढ़,काट्ठीवाड़ा सेजावाड़ा में संचालित हो रही शराब की दुकानें नियम विरुद्ध चल रही हैं  इनको तत्काल बंद किया जाए नहीं तो आने वाले दिनों में पूरा आदवासी समाज विरोध प्रदर्शन करेगा चाहे लट्ठ खाना पड़े या देना पड़े समाज पीछे नहीं हटेगा आदिवासी समाज को शराब दुकाने बंद करने के लिए समाज के युवाओं के 10 हज़ार तीर कामन महिलाओं को 10 हज़ार लट्ठ बाँटे जाएँगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.