वैक्सीनेशन महा अभियान को लेकर अधिकारी व जनप्रतिनिधि ने घर-घर जाकर दिया न्योता

0

आरीफ हुसैन,चंद्रशेखर आजाद नगर

चंद्रशेखर आजाद नगर में कोरोना वैक्सीनेशन महा अभियान को लेकर 21 जून को पूरे मध्यप्रदेश में ये अभियान चलाया जा रहा है। आज़ाद नगर में भी अभियान के तहत कई स्थानों पर वेक्सिनेशन किया गया जिसे लेकर अनुविभागीय अधिकारी किरण अंजना, तहसीलदार यशपाल मुजाल्दा, नगर परिषद अध्यक्ष निर्मला डावर, पार्षद रसीदा शेख, डॉ. मंजुला चौहान, सीएमओ इकबाल मनिहार ने पूरे नगर में घर-घर जाकर लोगो से वेक्सीन (टीका) लगवाने के लिए कहा गया।

एसडीएम किरण अंजना व अध्यक्ष निर्मला डावर ने नगरवासियों से की अपील

आज़ाद नगर के सभी नगरवासियों से अपील भी की टिका लगवाने से डरना नही है। इससे आप स्वयं ओर आपका परिवार सुरक्षित रहेगा। कोरोना वायरस जैसी बीमारी से बचने के लिए टिका लगवाना जरूरी ओर वेक्सीन सुरक्षित और प्रभावशाली है। इसलिए आप लोग वेक्सीन अवश्य लगवाए ओर दुसरो को भी वेक्सिनेशन लगवाने के लिए प्रेरित करे।

वेक्सिनेशन को लेकर मुस्लिम युवाओं में उत्साह देखने को मिला

आज़ाद नगर के 8 व 9 वार्ड में मुस्लिम युवाओं के साथ-साथ बुजुर्ग भी टिका लगवाने के लिए आगे आए। साथ ही सभी वर्ग के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। आज़ाद नगर में पांच जगह केम्प लगाया गया था जिसमे 182 लोगो को टिका लगा ओर पूरे चन्द्रशेखर आज़ाद नगर ब्लॉक (भाबरा) में कुल 785 लोगों को वेक्सिनेशन लगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.