विश्व हिंदू परिषद–बजरंग दल का शौर्य संचलन निकाला, हनुमान मंदिर पर हुआ समापन

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

चंद्रशेखर आज़ाद नगर में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा शौर्य संचलन का आयोजन किया गया। यह संचलन नगर के टाउन हॉल से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए हनुमान मंदिर परिसर में समापन के साथ संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में धर्म जागरण, सांस्कृतिक चेतना, आत्मरक्षा का भाव तथा सामाजिक एकता का संदेश देना रहा। संचलन के दौरान अनुशासन, एकरूपता और संगठनात्मक शक्ति देखने को मिली। इस अवसर पर बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के लगभग 300 पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में विशेष रूप से मालवा प्रांत के सह-संयोजक यशजी बचानी, विभाग संगठन मंत्री सुरेश जी गुर्जर (धार विभाग),  विभाग मंत्री पानसिंग मावी,  जिला अध्यक्ष दीपक गुप्ता अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि बजरंग दल समाज सेवा, आत्मरक्षा, धर्म संरक्षण, गो-रक्षा तथा सामाजिक जागरूकता के कार्यों के लिए सदैव सक्रिय रहा है। उन्होंने युवाओं से संगठित रहकर सनातन संस्कृति की रक्षा और समाजहित के कार्यों में आगे आने का आह्वान किया। वक्ताओं ने यह भी कहा कि चंद्रशेखर आज़ाद की जन्मभूमि से यह संदेश दिया गया कि संगठन जाति या वर्ग की नहीं, बल्कि सनातन धर्म और राष्ट्र के साथ चलने की बात करता है। कार्यक्रम का समापन हनुमान मंदिर में सामूहिक संबोधन और संगठनात्मक संकल्प के साथ शांतिपूर्ण ढंग से किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.