विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाले समारोह की रूपरेखा बनाई

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

9 अगस्त को मनाए जाने वाले विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में, भाबरा मंडी प्रांगण में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में विश्व आदिवासी दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाने की विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई।

कार्यक्रम की तैयारियों के लिए आदिवासी समाज के विभिन्न संगठनों, जैसे जयस और भील सेना, के साथ-साथ सभी प्रमुख राजनीतिक दलों – बहुजन क्रांति पार्टी (बीएपी), भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप)  के पदाधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता एक साथ आए। इस वार्तालाप के दौरान, सर्वसम्मति से कार्यक्रम की योजना बनाई गई और आदिवासी समाज के युवाओं को इस आयोजन को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई।

इस अवसर पर रविन्द्र वाखला, करण गणावा, जगदिश गणावा, दिनेश अजनार, रामचंद्र केकु, ईश्वर परमार, मनराज बामनिया, दिनेश मेड़ा, राजेश मावी, माधव मावी, पप्पू सिंह वसुनिया, दिनेश मिनामा, सिकंदर गणावा, महेश मावी, नवल सिंह गणावा, दिनेश मावी, प्रताप सिंह भंवर, राकेश मावी, भीमसिंह मावी, दिलीप बामनिया, राजदीप मिनामा, वनराज मावी, रितेश बामनिया, वजूद गणावा, कालू सिंह मिनामा, विजय मिनामा, परेश बामनिया, सावन ढाकिया, संजय मिनामा, रोहित डामोर, पारसिंग डामोर, चंदू डामोर, भारत हिहोर, प्रकाश वसुनिया, पूनसिंह वसुनिया सहित अन्य सभी समाज जन उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.