विधायक सेना पटेल ने डाक बंगले पर कार्यकर्ताओं की बैठक ली, कार्यकर्ताओं ने रखी मांगे

0

ब्यूरो चीफ फिरोज खान 

आजाद नगर भाबरा में जोबट विधायक सेना महेश पटेल ने डाक बंगले में कार्यकताओं की बैठक ली । जिसमें विकास कार्य को लेकर हर पंचायत वार विधुत डीपी व हेडपंप खनन को लेकर जो हो गये व जो होना है फलिये वार जानकारी दी। 

आजाद नगर भाबरा में विधायक सेना महेश पटेल पहुंची जहां डाक-बंगले में कार्यकर्ताओं से चर्चा कर विकास कार्य को लेकर बात कही । जहां हैंडपंप खनन व बिजली के खंबे जहा लग चुके हैं और किन किन पंचायत में  स्वीकृत हो चुकें हैं। सेना पटेल ने कार्यकताओं बताया। साथ ही ग्रामीणों व कार्यकताओं ने बिजली, सड़क व हेडपंप खनन व अन्य विकास कार्य को लेकर 48 आवेदन विधायक सेना पटेल को ग्रामीण व कार्यकता द्वारा दिए गए। सभी आवेदनों की जल्द समस्या हल देने की बात कहीं । साथ ही वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद पुत्र आदिल शेख ने मकान की छत पर से विधुत तार हटाने की मांग की ।  विक्रम शाहू ने विधायक निधि से बरझर श्मशान घाट पर टीन शेड लगवाने व हनुमान मंदिर से पुरानी पुलिस चौकी तक खरंजे की मांग की साथ ही इरसाद ख़ान ने हरिजन मोहोल्ला वार्ड कक्र 4 बरझर में डीपी लगवाने की मांग की साथ ही आजाद नगर भाबरा की ग्राम पंचायतों जो सड़क मार्ग तालाब पुलियाओं के स्वीकृत कायों को बताया । हाथ ही पटेल ने बरझर सामलाकुणड काचला फलियां गुजरात सड़क मार्ग व वनेश्वर मंदिर बरझर से महेंद्रा सड़क मार्ग जल्द स्वीकृत होने की बात कही साथ ही सेना‌ पटेल ने सभी को दशहरे की शुभकामनाएं दीं। 

इस अवसर पर‌ मदन डावर , लहीक शेख , सोनू वर्मा, हरीश भाबरा , विक्रम शाहू , फिरोज खान , आदिल शेख , बाबूसिंह मावी , अश्विन चौहान , मयंक सोनी , कपील सोनी , राजेश जैन , केलाश बामनिया , भारता भाई, विशाल अरोड़ा आदि विशेष रूप से मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.