विद्यार्थी जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं का मार्गदर्शन जरूरी है : विधायक भूरिया

0

 आरिफ हुसैन@चन्द्रशेखर आज़ाद नगर

उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव के दौरान रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन। जीवन में  सफल व्यक्ति बनने के लिए अच्छी शिक्षा व संस्कार जरूरी है। जो हमें अपने माता-पिता के बाद अपने शिक्षक-शिक्षिकाओं से प्राप्त होती है। विद्यार्थी जीवन में आगे बढ़ने के लिए अपने शिक्षक-शिक्षिकाओं का मार्गदर्शन जरूरी है। विद्यार्थी जीवन में यदि कभी ऐसा अवसर आए कि हमारे शिक्षक-शिक्षिकाएं यदि हमें डांटे या कभी गलती पर मारे तो भी हमें कभी गुस्सा नहीं करना चाहिए। क्योंकि माता-पिता के बाद यदि हमारे जीवन में गलतियों को सुधारने का काम करता है तो वह शिक्षक ही होता है जो हमें हमारी हर गलती पर डांट फटकार के साथ हमें एक अच्छे विद्यार्थी व देश का एक अच्छा नागरिक बनाते है। यह बात उत्कृष्ट विद्यालय के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर क्षेत्र की विधायक कलावती भूरिया द्वारा छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए  द्वारा अपने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए व्यक्तिगत जीवन की शुरुआत के बारे में बताया कि उनका जीवन एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ शुरू हुआ बाद में उसे छोड़ कर पारिवारिक राजनीति पृष्ठ भूमि के चलते राजनीतिक जीवन का सफर सरपंच पद से जिला पंचायत के उच्च पद पर लगातार निरंतर निर्विरोध चलता रहा जिसके चलते झाबुआ जिला पंचायत के अध्यक्ष पद दो दशकों तक लगातार कार्य करती रही। अनायास अपने गृह क्षेत्र में कार्य करने के लिए कार्यकर्ताओं की मांग पर मन बनने लगा और वर्तमान में विधानसभा जोबट से विधायक के रुप में कार्य कर रही हैं। सुश्री भूरिया ने  कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को चाहिए कि वह अपने लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अमूल्य समय का उपयोग करते हुए शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ साहित्यक, सांस्कृतिक,गतिविधियों में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन करें। उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करें। यह अवसर जीवन में बार-बार नहीं आता है ।

वार्षिक उत्सव का शुभारंभ मां सरस्वती के चरणों में माल्यार्पण के साथ द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई विज्ञान प्रदर्शनी,मॉडल, चार्ट,रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता का भी अवलोकन कर भरपूर सराहना की।कार्यक्रम में उपस्थित एसडीएम अखिल राठौड़ द्वारा अवलोकन के दौरान विद्यार्थियों से मॉडल पर कई प्रश्न किए रसायन प्रयोगशाला में एसडीएम के निर्देश पर  रसायन शिक्षक मनोज सोनी द्वारा मौके पर रसायन प्रयोग कर बताया।

इस अवसर पर संस्था प्राचार्य निलेश शाह द्वारा स्वागत भाषण के साथ-साथ विद्यालय की लिए साइकिल स्टैंड खेल मैदान की मांग रखी गई इसे विधायक द्वारा शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया गया| कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण के साथ मुख्य अतिथि विधायक कलावती भूरिया द्वारा किया गया| अतिथियों का स्वागत पुष्प माला व स्मृतिचिंह भेंट कर संस्था प्राचार्य निलेश शाह,प्रधानाध्यापक भारत सिंह अजनार, वरिष्ठ शिक्षक सिराजुद्दीन शेख एवं संस्था के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा किया गया कार्यक्रम में इस अवसर पर विधायक भूरिया के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पार्षद नारायणलाल अरोड़ा,ब्लॉक कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष लहीक मोहम्मद शेख, हरीश भाबर, नगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जायसवाल,आनंद शाह, बबलू भाई,सलमान खान जुवानसिंह भाई, थाना प्रभारी कैलाश बारिया, न्यू श्रमजीवी पत्रकार  संघ अध्यक्ष यशवंत जैन,राजेश जैन,फिरोज खान सहित अनेक कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन हेमेंद्र गुप्ता ने किया। अतिथियों का आभार शिक्षक महेंद्र गोयल ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.