विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण मांडू में प्राकृतिक ऐतिहासिक, जीवाश्म की जानकारी प्राप्त की

0

चंद्रशेखर आजाद नगर। विश्व बैंक परियोजना सहायतित अकादमिक उत्कृष्टता गतिविधियों अंतर्गत, शासकीय महाविद्यालय भाबरा से 53 विद्यार्थियों के दल ने प्राकृतिक ऐतिहासिक , जीवाश्म की विविध जानकारी प्राप्त की गई। 

संस्था से प्राचार्य डॉ. एस. एस. डोडवे व विश्वबैंक परियोजना प्रभारी व शैक्षणिक भ्रमण दल संयोजक प्रो. संदीप बामनिया ने शैक्षणिक ऐतिहासिक  विरासत की  भ्रमण  के दौरान  मांडव  में एक दिवसीय विधार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण   कराया गया। भ्रमण पर गए दल में स्नातक अंतिम वर्ष के विज्ञान,कला व वाणिज्य संकाय के चयनित 53 विद्यार्थियों को शामिल किया गया है। शैक्षणिक भ्रमण में विद्यार्थी अश्मेधा जीवाश्म उद्यान एवं मांडव में ऐतिहासिक धरोहरों की जानकारी प्राप्त की। भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को मांडव के सांस्कृतिक,ऐतिहासिक सामाजिक,आर्थिक परिवेश के बारे में ज्ञानार्जन  किया। भ्रमण में दल प्रभारी  के रूप में प्रो. मानसिंह डोडवा ,डॉ. रेशम बघेल, डॉ. वीरसिंह बरडे, प्रो. भाग्यश्री मसानी व सहायक रोशन मारु शामिल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.