आरीफ हुसैन, चन्द्रशेखर आज़ाद नगर
मध्यप्रदेश शासन की ओर से हाई स्कूल हायसेकेंडरी विद्यालय में संचालित जीवन कौशल शिक्षा उमंग कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड स्तर पर उमंग किशोर सहायता केंद्रों की शुरुआत की जा रही है। इन सहायता केंद्र के माध्यम से विद्यालय में पढ़ने वाले किशोर बालक-बालिकाओं के लिए विभिन्न समस्याओं को लेकर यह सहायता केंद्र उनकी मदद करेंगे। विद्यालय में पढ़ने वाले ऐसे विद्यार्थी जिन्हें परीक्षा से डर लगता है, किसी कार्य में मन नहीं लगता,असमंजस की स्थिति में रहते हैं,जिनकी व्यक्तिगत समस्याएं हो ,परीक्षा से घबराहट नशे की लत से परेशान,स्वयं को नुकसान पहुंचाने की प्रवृत्ति आदि का समाधान नियुक्त काउंसलर द्वारा हेल्पलाइन के माध्यम से इन परामर्श केंद्रों के द्वारा की जाएगी। इस हेतु परामर्श केंद्र पर नियुक्त किए जाने वाले काउंसलर के लिए विकासखंड स्तर पर शिक्षक शिक्षिकाओं का एक विशेष परीक्षा के माध्यम से चयन किया गया है। शीघ्र ही विकासखंड स्तर पर संचालित होने वाले इन उमंग सहायता केंद्रों की हेल्पलाइन नंबर विद्यालय द्वारा प्रकाशित किए जाएंगे जिस पर संपर्क कर विद्यार्थी अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकेंगे। यदि विकासखंड स्तर पर विद्यार्थियों की समस्या का समाधान नहीं होता है तो वे राज्यस्तरीय हेल्पलाइन पर भी अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकेंगे।
उक्त आशय का पत्र लोकशिक्षण संचालनालय भोपाल से प्राप्त हो होने पर जिला शिक्षा अधिकारी सीके शर्मा द्वारा जिले के प्रत्येक विकासखंड से एक-एक काउंसलर शिक्षकों की परीक्षा के माध्यम से स्वेच्छानुसार नियुक्ति शीघ्र की जा रही है।
)