वाहन पर लटक कर जा रहे स्कूली बच्चों को पुलिस ने दी समझाइश

0

आरीफ हुसैन@चन्द्रशेखर आज़ाद नगर

वाहनों पर लटककर अपडाउन कर रहे स्कूल के बच्चों को ट्रैफिक इंचार्ज सुभाष सतपाड़िया ने समझाइश दी। साथ ही आज़ाद नगर पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त चालानी करवाई की गई। 

आज़ाद नगर स्कूल के 10वी 11वी और 12वी के छात्र-छात्राए अपने ग्रह निवास से 15 कि.मी. का रोजाना सफर कर आज़ाद नगर वाहनों पर लटककर आते है। इसी को लेकर शाम को स्कूल से वापस तूफान वाहन पर जाते समय पुलिस द्वारा संयुक्त चलानी करवाई की गई। सबेरे 4 वाहनों का चालान बनाया वही शाम को तूफान वाहन का  3 हजार रुपए का चालान बनाया गया। साथ ही सुभाष सतपाड़िया व भीमसिंह सिसोदिया ने बच्चों को समझाइश दी गई कि आप लोग इस तरह अगर वाहनों पर लटक कर जाओगे तो कुछ घटनाएं भी घट जाती है, जिससे आप का भविष्य भी खतरे में पड़ सकता है। हाथ पैर फ्रेक्चर या टूट जाने पर आप पुलिस विभाग या कोई भी अन्य शारीरिक प्रशिक्षण में बाहर हो सकते हो। आप एसी गलती ना करे सुरक्षित चलिए व स्वस्थ रहे बाइक चलाने पर हेलमेट का उपयोग अवश्य करे बस व अन्य वाहन में जब भी सफर कर हमेशा सीट पर ही बैठे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.