आरिफ हुसैन, चन्द्रशेखर आज़ाद नगर
वार्षिकोत्सव अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर देता है। विद्यार्थी सालभर पढ़ाई करता है। इस बीच वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जाता है। जिसमें कई तरह की एक्टिविटी होती है। यही वह अवसर है जब मंच के माध्यम से विद्यार्थियों को अपने हुनर को सबके सामने लाने का मौका मिलता है। इससे विद्यार्थियों की प्रतिभा निखरकर सामने आती है।
![]()
यह बात सांसद प्रतिनिधि विशाल रावत ने स्थानीय कन्या और उत्कृष्ट विद्यालय में वार्षिकोत्सव के समापन पर संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा परीक्षा को अब सिर्फ एक महीने का समय बचा है। अगर आपने सालभर पढ़ाई की और इस एक महीने में चूक गए तो रिजल्ट बिगड़ सकता है। उन्होंने कहा इसलिए पढ़ाई कर चंद्रशेखर आजाद का नाम रोशन करें। रावत ने कहा आज सरकार की कई योजनाएं है जो विद्यार्थियों का भला कर रही है। अब स्कूलाें में मंच, टेबल कुर्सी, पैवर्स की भी व्यवस्था है, जबकि 25 साल पहले यह व्यवस्था नहीं थी। जनपद अध्यक्ष इंदरसिंह डावर ने कहा इस उत्कृष्ट विद्यालय से कई विद्यार्थी पढ़कर निकले हैं जो आज बड़े-बड़े पदों पर आसीन होकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
