राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर प्रदेश स्तरीय चिंतन बैठक का आयोजन

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

किसान मजदूर महासंघ मालवा–निमाड़ प्रांत के तत्वावधान में दो आयाम ऋण मुक्ति एवं पूरा दाम अखंड ज्योति शाहिद यात्रा तथा राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर प्रदेश स्तरीय चिंतन बैठक का आयोजन सोमवार प्रातः चंद्रशेखर आज़ाद नगर भाबरा में भव्य रूप से संपन्न हुआ।

इस ऐतिहासिक बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार काका के नेतृत्व में किसान, मजदूर एवं श्रमिक वर्ग के अधिकारों, समस्याओं और उनके स्थायी समाधान को लेकर गंभीर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में संगठन की आगामी रणनीतियों, जनआंदोलन की रूपरेखा तथा किसान–मजदूर हितों से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। कार्यक्रम में प्रदेश के 25 जिलों से जिला किसान मजदूर संघ के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी ने संगठन को और अधिक मजबूत बनाने तथा गांव-गांव तक किसान एवं मजदूरों की आवाज़ पहुंचाने का संकल्प लिया।

बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि 26, 27 एवं 28 फरवरी को अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद के स्मारक पर अखंड ज्योति दीपक प्रज्वलित किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक कर्मचारी व्यवस्था की जाएगी, वहीं घी एवं अन्य समस्त व्यवस्थाओं का खर्च किसान संघ द्वारा वहन किया जाएगा। साथ ही यह भी तय किया गया कि देशभर में शहीद हुए वीरों की स्मृति में बारी-बारी से अखंड ज्योति तक दीपक प्रज्वलन किया जाएगा, जिससे आने वाली पीढ़ियों में बलिदान, संघर्ष और जागरूकता की भावना को जीवित रखा जा सके।

कार्यक्रम के अंत में संगठन की एकता, संघर्ष और जागरूकता का संदेश दिया गया। किसान–मजदूर हितों के लिए निरंतर आंदोलन जारी रखने का संकल्प लिया गया। सभी उपस्थित जनों ने एक स्वर में “धरती माता की जय” के गगनभेदी उद्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.