युवा पीढ़ी को व्यसन, फैशन और टेंशन से हमेशा दूर रहना चाहिए-जिला समन्वयक संतोष वर्मा

चंद्रशेखर आजाद नगर|अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशन में त्रैमासिक युवा संगोष्ठी का आयोजन नवचेतना विस्तार केंद्र चंद्रशेखर आजाद नगर में किया गया|

इस अवसर पर नवचेतना विस्तार केंद्र के युवक एवं युवतियों को गायत्री परिवार के आलीराजपूर जिले के युवा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक देवेंद्र भयडि़या एवं गायत्री परिवार के जिला समन्वयक संतोष वर्मा द्वारा गायत्री परिवार के युवा जोडो़ं मिशन की जानकारी दी| युवाओं को
अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने तथा युवाओं की समाज व देश के प्रति उनके अपने उत्तरदायित्व के बारे में बताया गया|
युवा संगोष्ठी के माध्यम से युवाओं को गायत्री परिवार के व्यसन मुक्ति अभियान,पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण जैसे अनेक अभियानों के तहत् अपने क्षेत्र में व्यापक भ्रमण कर युवाओं को जागृत करने तथा युवा मंडलों को उत्तरदायित्व देने के लिये गांव-गांव,मोहल्लों में युवा संगठन बनाने व उनके पंजीयन की बात कही|
इस अवसर पर जिला संतोष वर्मा ने कहा कि युवाओं को व्यसन, फैशन टेंशन से दूर रहना चाहिए। उपासना,आराधना व साधना यह जीवन के लिए जरूरी हैं जिसे हमें नियमित करना चाहिए।
इस अवसर पर युवा प्रकोष्ठ जिला समन्वयक देवेंद्र भयडिया ने भी युवाओं का व्यापक मार्गदर्शन किया गया। युवा ही हमारे देश के भावी नागरिक हैं उन्हें संयमित जीवन जीना चाहिए।अपनी क्षमताओं का समाजहित व देशहित में उपयोग करना चाहिए । जोबट से गायत्री परिवार के वरिष्ठ शिवराम वर्मा ने
संगोष्ठी में बताया गया कि आगामी सितंबर अक्टूबर माह में अखंड ज्योति कलश यात्रा का प्रवेश चंद्रशेखर आजाद नगर में होगा। जिसमें समस्त नवचेतना विस्तार केंद्र के भाई-बहन उपस्थित रहकर उसे यात्रा को सफल बनाएंगे। छकतला से गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता रामलाल तोमर ने पौधारोपण पर अपने व्यापक विचार रखें।
संगोष्ठी में सभी तहसीलों से उपस्थित तहसील समन्वयकों ने प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। गोष्ठी में नगर सहित जिले से बडी़ संख्या में मातृशक्ति व गायत्री परिजन उपस्थित थे। संगोष्ठी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले नव चेतना विस्तार केंद्र, चंद्रशेखर आजाद नगर के भाईयों व बहनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन गायत्री परिवार के वरिष्ठ मनोहरलाल ने किया। आभार आनंद शाह द्वारा व्यक्त किया गया।

Comments are closed.