मोहर्रम व गणेशचतुर्थी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

0

आरिफ हुसैन@चन्द्रशेखर आज़ाद नगर

आगामी त्यौहार मोहर्रम व गणेशचतुर्थी को लेकर शांति समिति की बैठक जनपद पंचायत के मीटिंग हॉल में तहसीलदार यसपाल मुजाल्दा और थाना प्रभारी कैलाश बारिया की मौजूदगी में सम्पन्न हुई। बैठक में तहसीलदार मुजाल्दा ने बताया कि आप सभी अपना त्यौहार शांतिपूर्ण ओर अच्छे से मनाए। मूर्ति की स्थापना हो या ताजिये सार्वजनिक स्थान रोड पर पांडाल ना लगाए आप सभी अपने अपने घरो पर ही स्थापना कर अपना त्योहार मनाए। ऐसा ही मोहर्रम (ताजिये) भी अपने अपने घरों में तो बनाते ही ही लेकिन इस बार कोरोना वायरस जैसी बीमारी के चलते अपना त्यौहार अपने घरों पर ही मनाए। थाना प्रभारी कैलास बारिया ने समजाइस देते बताया कि जुलूस व झांकिया निकालने पर प्रतिबंधित है। आप लोग जुलूस ना निकाले ओर आप लोग जैसा कि ताजिये ठंडे करने जाए या गणेश विसर्जन के समय जहा स्थान निर्धारित किए गए है वहां भी एक एक कर के ले जाए सभी अक्कठ्ठे होकर ना जाए आप लोग व्यक्तिगत अपने अपने घरों से सीधे विसर्जन वाले स्थान या ठंडे किए जाने वाले स्थान पर भीड़ लेकर ना जाए। जिला प्रशासन के आदेशों का भी पालन करे और आप सभी कोरोना वायरस की माहमारी के चलते मास्क लगाए सोशियल डिस्टेंस बनाए रखे कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाए रखे। जिससे नगर में जो कोरोना से संक्रमित लोगो की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए अतिआवश्यक कार्य हो तभी अपने घरों से निकले।
बैठक में पूर्व विधायक सांसद प्रतिनिधि माधोसिंह डावर, मनीष शुक्ला, ईशाक मकरानी, हुसैनी मस्जिद सदर फिरोज खान, अभिजीत डावर, उजेफा असद औऱ आरक्षक दिलीप चौहान, आरक्षक मुकेश अमलियार व नगर के सभी समाज के लोग उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.