मोर का शिकार करने आए शिकारी को वन विभाग ने पकड़ा

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

चंद्रशेखर आजाद नगर के खेरिया माली में राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करते तीन व्यक्तियों को वन विभाग ने पकड़ा।

ग्रामीण सुरक्षा समिति के सदस्य दिनेश पिता केवला द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई कि यहां पर बाहर से शिकारी आए हैं और मोर का शिकार कर रहे हैं। मौके पर वन विभाग की टीम ने जाकर दो शिकारी की धर पकड़ की। ग्रामीणों की मदद से एक शिकारी बंदूक के साथ भागने में सफल रहा। राष्ट्रीय पक्षी मोर का वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धाराओं के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। अपराधी सिमसोन पिता दरीयाव, बलवंत पिता कपसिग निवासी पुनियावाट को पकड़ा जबकि राजेंद्र पिता इड़ा फरार है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.