मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन से बिना शादी किए क्यों मायूस होकर लौटे दूल्हा-दुल्हन

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

गुरुवार को आलीराजपुर मुख्यालय पर संपन्न हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन में एक जोड़ा अफसरों की लापरवाही से शादी नहीं कर पाया। जोड़े को ग्राम पंचायत रिंगोल के सचिव ने विवाह स्थल के अंदर प्रवेश ही नहीं करने दिया। उन्होंने कहा गया कि सूची में तुम्हारा नहीं नाम है। जबकि सूची में भी नाम था और विवाह स्थल पर वेदी क्रमांक 189 पर जोड़ा क्रमांक 4 में भी नाम था। इसके बावजूद सचिव ने मनमानी करते हुए शादी नहीं करने दी।

आयोजन स्थल पर अलग-अलग वेदी बनाई गई थी इस पर भी हस्मिता आऔर अतुल का नाम था।

 

चंद्रशेखर आजाद नगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत रिंगोल की वधू हस्मिता यादव और बरझर के सामलाकुंड का वर अतुल यादव ने मुख्यमंत्री विवाह योजना के लिए पंजीयन कराया था। वे सारी तैयारी के साथ गुरुवार को आयोजन स्थल आलीराजपुर के खेल परिसर पहुंचे तो उन्हें अंदर प्रवेश ही नहीं दिया। इसे लेकर दोनों ने शुक्रवार को एसडीएम एसआर यादव को आवेदन दिया। उन्होंने बताया पंजीयन होने के बाद भी ग्राम पंचायत रिंगोल के सचिव ने हमें शादी में नहीं बैठने दिया। उनका कहना था तुम्हारा नाम सूची में नहीं है जबकि सूची में भी नाम था और आयोजन स्थल पर वेदी में बैठने वाली सूची में भी नाम था। सचिव ने उन्हें अपात्र कहकर बाहर कर दिया। इसके बाद दोनों निराश होकर घर आ गए। घर आने के बाद दोनों ने मायूस होकर अपने माता पिता का आशीर्वाद लिया और परिवारजनों के बीच घर पर हार फूल किए। शनिवार को उन्होंने चंद्रशेखर आजाद नगर अनुविभागीय अधिकारी एसआर यादव को आवेदन देकर शासन की योजना का लाभ दिलाने के लिए आवेदन दिया। साथ ही सचिव की कार्यप्रणाली की शिकायत की। 

इस सूची में भी पात्रों में नाम है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.