अलिराजपुर लाईव के लिये विशेष संवाददाता फिरोज खान बबलु की रिपोट
” मुख्यमंत्री 23 जुलाई को आजाद नगर (भाबर ) मे ”
आजाद नगर जनपत पंचायत दाॅरा मंख्यमंत्री शकन्यादान योजना के अन्तॅगत 429 जोङो की शादी कलेक्टर शेखर वमाॅ , विधायक नागरसिह चोहान , माधुसिह ङावर की विषेश उपस्थित मे मण्ङी प्रागण मे सम्पन्न हुई ।
जनपत पंचायत आजाद नगर की कुल 34 पंचायत व नगर पंचायत भाबरा सहित कुल 449 जोङो मे से रविवार को 429 जोङो की शादी गायत्री खण्ङ पीठ के आचायॅ मोहन ङूङवे के प्रवचन से सात फेरे के बाद सम्पन्न हुई । जो सबसे ज्यादा ग्राम पंचायत रिगोल के 32 जोङो ने भाग लिया । इस अवसर पर जिला कलेक्टर शैखर वमाॅ ने कहा की कन्यादान योजना मुख्यमंत्री की महत्वकाक्षी योजना हे । आज आप लोगो की दोनो विधायको को चिन्ता है । आज सभी जोङे प्रणकर घर जाये की आप सरकार की दो बीमा योजन का लाभ ले । विधायक नागरसिह चोहान ने कहा की शादी तो आज हो गई पर शादी की निशानी कै रूप मै पाच पाच पोधै जरूर घर जाकर लगाये । साथ ही कहा की हम बच्चो को स्कुल नही भेजते हे इसलिये आज हम पिछै है । विधायक माधुसिह ङावर ने कहा की 23 जुलाई को आजाद नगर मे मुख्यमंत्री शिवराजसिह चोहान आ रहे है । आप 429 शादी के जोङे सभी आना आपको मुख्यमंत्री जी आशिवाद देगे ।जो 20 जोङे परीक्षा देने जाने के कारण नही आये हे । उसके लिये 16 गुरूवार को जनपत प्रागण मे विवाह सम्पन्न कराया जायेगा । जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता चोहान ने कहा की आप ने साथ फैरे तो ले लिये परन्तु उन सात वचनो को याद रखना होगा । जब भी समस्या आये दोनो साथ खङे होना होगा । यदी आप के घर शोचालय नही हो तो शासन 12 हजार रूपये दे रही है । आप लोग उसका लाभ लो संचालन महेन्द गुप्ता व आभार नगर पंचायत अध्यक्ष निमला ङावर ने माना । इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष हिरालाल शमाॅ , एसङीएम फुलदारसिह जाधव , तेहसीलदार संजय वाघमारे , जनपत सीईओ वी के श्रीवास्तव , सहायक यंत्री एस एस झीणीया , उपयंत्री , महिलाबाल विकास , संरपच , सचिव , ग्राम सहायक व जनपत स्टाप मोजुद था