मिशन D-3 के तहत हुई बैठक में 34 पंचायतो के ग्रामीण हुए शामिल, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने दिया उत्थान की बात कही

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

24 जनवरी को भाबरा मंडी ग्राउंड में मिशन D3 दहेज, डिजे,दारु के पत्रक का विमोचन किया गया। इस दौरान हुई बैठक जनप्रतिनिधि सहित अधिकारियों ने भी सहभागिता की। सभी ने समाज के उत्थान के लिए कई निर्णय लिए। 

पूर्व  विधायक माधु सिंग डावर ,नितेश अलावा, एसडीएम  एस आर यादव ,तहसीलदार जितेंद्र सिंग तोमर, टीआई संतोष सिसोदिया, नितेश अलावा ने पटलिया समाज की तारीफ करते हुए कहा कि जब पटलिया समाज सवा रुपए में कन्यादान कर सकता है तो हम भील समाज ,भिलाला समाज हम क्यों नहीं कर सकते हमें उनसे यह बात सीखना चाहिए और हमारे समाज को आगे बढ़ना चाहिये। माधो सिंह डावर ने स्पष्ट शब्दों में कहा हमारी समिति शराब बंद करने का विरोध नहीं कर रही है शराब का अधिक सेवन करने का विरोध कर रही है। दहेज जो अधिक मात्रा में मांग है उसकी वजह से परिवार के बच्चों को गुजरात जाना पड़ता है। संतोष सिसोदिया टी आई ने कहा अपराध में कमी लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस और प्रशासन आपके साथ है। कम उम्र की लड़कियों के साथ में छेड़खानी करना उसके लिए क्या-क्या सजा के नए प्रावधान है 18 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं के लिए अलग कानून व प्रावधान है। उन्होंने इसकी विस्तृत जानकारी दी। तहसीलदार जितेंद्र तोमर ने कहा नाबालिक बच्चों की शादी करने वालों पर कानूनी कार्रवाई अवश्य की जाएगी। रिंगोल सरपंच महेश भूरिया ने जन जागरण के इस काम को हम सब समाज जनों को मिलकर आगे बढ़ाना है। धर्म के साथ समाज सुधार को करना है और गांव-गांव पंचायत स्तर पर महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाना है। सरपंच  हिंमसिग बरिया ने भी समाज सुधार की बात कही। पार्षद इकराम अजनार , बसंत अजनार , केरम सिंग कमरा ,सरपंच महेश भूरिया ,व सभी , जिला पंचायत सदस्य, सभी 34 पंचायत के सरपंच, व पूर्व सरपंच, सभी जनपद  सदस्य,तडवी, चौकीदार, व सभी गांवों के वरिष्ठ समाजजन ,युवा अपनी अलग टोली बनाकर  कार्यक्रम में शामिल हुए। संचालन केसर  सिंग बामनिया ने किया। आभार प्रदर्शन सज्जन सिंह जमरा द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.