मां का आरोप, बेटे के साथ तहसीलदार ने की मारपीट, कार्रवाई की जाए

0

आरीफ हुसैन@चंद्रशेखर आजाद नगर

जवरी पति नानसिंग भील निवासी ग्राम सन्दा तहसील चन्द्रशेखर आजाद नगर ने जनसुनवाई में कलेक्टर और एसपी से शिकायत कर चंद्रशेखर आजाद नगर के तहसीलदार जितेंद्रसिंह तोमर पर कार्रवाई की मांग की है। जवरीबाई ने बताया हमारी जमीन बहादुर पिता भुरका और खेलजी पिता लालू ने जोर जबरदस्ती षडयंत्र पूर्वक, विधि विरूद्ध तरीके से उनके नाम पर कर ली गई है। मेरे द्वारा दिये गये शिकायत पत्र के निराकरण के लिए 3 फरवरी 22 को कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी चन्द्रशेखर आजाद नगर में आवेदन दिया गया था। निराकरण के संदर्भ में हमें बुलाया गया था। मेरे साथ मेरा पति और मेरा बेटा भी तहसील कार्यालय गये थे। परिसर में बहादुर पिता और खेलजी भुरका लालू भी पहुंच गए और हमे धमकाने लगे और कहने लगे कि तुम हमारा कुछ नहीं कर सकते हो तुम्हारी जमीन हमने अपने नाम चढा लिया है।

जवरी बाई

मेरे बटे ने कहा कि जमीन तो तुम्हे नहीं देंगे, तभी तहसीलदार जितेंद्रसिंग तोमर अपने कमरे से बाहर निकल के आये और मुख्य द्वार के बाहर मेरे बेटे को थप्पड मारना चालु कर दिया। मेरे द्वारा बीच – बचाव करने पर मुझे भी धक्का दे दिया और मेरे बेटे को मारते ही रहे। मेरे द्वारा बार – बार यही कहा गया कि हमारी गलती क्या है। आप मेरे बेटे को क्यों मार रहे हो तो वे पास में खड़े एक व्यक्ति को बोले गाडी में से पाइप निकाल कर लाओ आज इस को मे मार डालूंगा। आस पास लोगों की भीड एकत्रित हो गई, किन्तु किसी ने हमारी सहायता डर के मारे नहीं की, मैं पुलिस थाना भाबरा में मारपीट की शिकायत करने के लिए गई किन्तु मेरी शिकायत पुलिस ने भी नही लिखी। जवरीबाई ने कलेक्टर-एसपी से मांग रखी कि मेरी शिकायत की गंम्भीरता पूर्वक विचार कर तहसीलदार पर कार्रवाई की जाए। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.