महिलाओं ने पीपल के पेड़ पर कच्चा सूत बांधकर दशा माता की पूजा की

0

चंद्रशेखर आजाद नगर। नगर में  सोमवार को दशा माता का विशेष पूजन हुआ। होलिका दहन के दशवे दिन चैत्र पक्ष की दशमी तिथि को यह पूजन किया गया ।माता पार्वती के दसवें स्वरूप दशा माता की पूजा के लिए महिला ये सोलाह सिंगार कर मंदिर पहुंची पूजन में शामिल वृतधारी महिलाओं ने बताया कि पीपल के वृक्ष को भगवान विष्णु का स्वरूप मान कर दश तार का डोर बनाया और दश गांठे लगाके पीपल की दश परिक्रमा कर पीपल के वृक्ष पर पवित्र सुती धागा बांधा। पंडित अमित शास्त्री जीने बताया कि इस वृत के करने से दरिद्रता खत्म होती है व जातक धन धान्य से परिपूर्ण होता हे व पूजन के दौरान राजा नल ओर रानीदयवंती कि कथा सुनाई जाती हे पुजा के बाद अपने घर के मुख्य द्वार पर स्वस्तिक बनाकर कर पूजा की जाती है और अपने परिवार को बुराई से बचाने व सुख समृद्धि के लिए देवी-देवता से प्रार्थना की जाती है वह महिलाएं एक दूसरे को गले लगा कर सुख शांति समृद्धि की बधाई देती है और बड़ों से चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लेती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.