महा मंगलकारी सिद्धचक्र महापूजन विधि पूर्वक संपन्न

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में पांच दिवसीय दीक्षा महोत्सव के प्रथम दिवस बुधवार को पूज्य गणिवर्य आनन्द चंद्र सागर जी मा.सा. आदि ठाना ,पूण्य साध्वीजी श्री स्वर्णज्योति श्रीजी मा.सा. आदि ठाना की निश्रा एवं लाभार्थी मुमुक्षु परिवार के द्वारा महा मंगलकारी सिद्धचक्र महापूजन का आयोजन  संपन्न हुआ। विधिकारक अनिल भाई हरण लिमडी द्वारा सर्व प्रथम स्नात्र पूजन करवाकर सिद्धचक्र महापूजन संगीत मय विधि विधान से सम्पन्न करवाया। विधिकारक हरण  ने बताया कि सुबह शुभ मुहूर्त में शांतिनाथ भगवान का स्नात्र पूजा महोत्सव मनाया गया।उसके बाद सिद्धचक्र के 9 पदों का अष्ट द्रव्यों से पूजन किया गया। पूजन के महत्व की व्याख्या करते हुए विधिकारक हरण ने श्रावक श्राविकाओं को बताया कि इस पूजन के प्रभाव से सभी रोग, विघ्न, उपद्रव आदि शांत होते हैं। पूजन के बाद महाआरती ओर शान्ति कलश की विधि की गई। 

इधर कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक सेना महेश पटेल के साथ जिला प्रभारी रामवीर सिंह सिकरवार व जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम प्रकाश राठोड़ भी पहुंची जहां चल‌ रहे कार्यक्रम व भजन कीर्तन का लाभ लिया । साथ ही विधायक सेना पटेल ने आशिर्वाद भी लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.