महाविद्यालय में रासेयो सी प्रमाण पत्र परीक्षा संपन्न हुई

May

चंद्रशेखर आज़ाद नगर। शासकीय महाविद्यालय चंद्रशेखर आज़ाद नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सी प्रमाण पत्र के लिए परीक्षा संपन्न हुई | जिसके अंतर्गत अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अल्पना बरिया द्वारा गठित जिला स्तरीय समिति ने स्वयं सेवकों के परियोजना कार्य का मूल्यांकन व साक्षात्कार लिया गया | जिला स्तरीय समिति में रासेयो जिला संगठक , प्रो सुरेश तोमर , प्रो कमलेश गणावा कार्यक्रम अधिकारी , डॉ. शुभम चौहान ,प्रो. संदीप बामनिया उपस्थित रहे | मूल्यांकन के पश्चात  समिति ने शासकीय महाविद्यालय भाबरा के 03 स्वयंसेवकों कु.टीना कोचरा पिता प्रतापसिंह ,मुकेश जमरा पिता जगनसिंह ,जितेंद्र चौहान पिता रमेश के नामों की अनुशंसा की | इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. एस. डोडवे व महाविद्यालयीन स्टाफ ने तीनों  विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी |