महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

0

आरिफ़ हुसैन। चन्द्रशेखर आज़ाद नगर
शासकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य एस.एस.डोडवे ने की। नोडल अधिकारी एम.एस. डोडवा मतदाता जागरूकता की जानकारी दी गई। प्राचार्य द्वारा श्रेष्ठ लोकतांत्रिक मूल्यों को स्थापित करने हेतु शपथ दिलवाई गई। विशेष व्याख्यान सहा. प्राध्यापक कमलेश गणावा व नवनीत सांकला द्वारा लाेकतंत्र एवं सामाजिक चेतना पर आधारित विस्तृत जानकारी दी गई। सहा. प्राध्यापक डॉ. रेशम बघेल, सहा. प्राध्यापक दिलीप गरवाल ,सहा.प्राध्यापक संदीप बामनिया ,सहा.प्राध्यापक भारत भूषण मेवार , सहा.प्राध्यापक निलेश परमार(अतिथि विद्वान) थे । कार्यक्रम का संचालन बी.एल.भूरा ने किया । आभार प्रदर्शन सहा. प्राध्यापक शुभम चौहान ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.