मंत्री नागर सिंह चौहान ने विद्यार्थियों को नि:शुल्क साइकिल का वितरण किया

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

नगर के मॉडल स्कूल प्रांगण में शासन के नि:शुल्क साईकिल वितरण कार्यक्रम के तहत् कक्षा-6टी के 158 व कक्षा-9वी के 388,कुल 546 विद्यार्थियों को साईकिलों का समारोहपूर्वक वितरण अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान एवं भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष परवाल,पूर्व विधायक माधौसिंह डावर व उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर वितरण कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुवे माननीय अनुसूचित कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद नगर की बसाहट का यह मॉडल स्कूल जिस क्षेत्र में हैं वह कश्मीर से कम नहीं हैं।यहाँ के जगंल कठ्ठीवाडा़ क्षेत्र से जुड़े होने के कारण घने हैं सभी को आकर्षित करते हैं। जंगलों की हरियाली बढ़ाने के लिए हम सभी को “एक पेड़- मां के नाम” से पौधारोपण करना चाहिए। मंत्री चौहान ने कहा कि वर्तमान सरकार की सही नीतियों व योजनाओं के चलते स्कूली बच्चों को न केवल नि:शुल्क साईकिल बल्कि नि:शुल्क गणवेश, पुस्तक, मध्यांश भोजन, छात्रवृत्ति, कोचिंग आदि की सुविधा मिली हैं।बच्चों को शासन की सुविधाओं के साथ पढा़ई करना चाहिए। यह मानसिकता नहीं रखना चाहिए कि पढ़ लिखकर क्या करेगें। पढ़ लिखकर ना केवल नौकरी अच्छा व्यवसाय भी कर सकते हैं।मंत्री नागर सिंह चौहान ने क्षेत्र में नर्मदा जल योजना सहित शासन की अनेक योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। मंत्री नागर सिंह चौहान ने बच्चों के लिए पूर्व से की गई खेल मैदान की घोषणा को मौके पर उपस्थित कलेक्टर वेडेकर से शीघ्र पूरा करने की बात भी कही।

कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुवे पूर्व विधायक माधौसिंह डावर ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन की नि:शुल्क साईकिल योजना में लाभ प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई,शुभकामनाएं । सभी बच्चों को चाहिए शासन की योजनाओं का लाभ ले व अच्छी शिक्षा प्राप्त कर नगर, माता पिता का नाम रोशन करे। इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉक्टर अभय अरविंद वेडेकर ने बच्चों को संबोधित करते हुवे कहा कि नि:शुल्क साईकिल वितरण दूरस्थ अंचल से पढ़ाई हेतु आने वाले बच्चों के लिए शासन की ओर से एक अच्छी सौगात हैं । सभी बच्चों को चाहिए इसका विद्यालय तक आने जाने के लिये उपयोग करे।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष परवाल,जनपद अध्यक्ष जगदीश गणावा,नगर पंचायत उपाध्यक्ष नारायणलाल अरोड़ा, जनपद उपाध्यक्ष मडी़बेन, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष शुक्ला, हिम सिंह बारिया, अजय जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि मंडल सोनी, धर्मेन्द्र जायसवाल, सुरेश माहेश्वरी,विजय जैन,श्याम सिंह बामनिया, जिला कलेक्टर डाक्टर अभय अरविंद वेडेकर, एसडीएम सुश्री प्रियांशी भंवर, डिप्टी कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी निधि मिश्रा,जनजातीय कार्य विभाग सहायक आयुक्त संजय परवाल,बीईओ विनोद कुमार कोरी, बीआरसी राजेन्द्र बैरागी, आर आई अजय भिंड, मंडल संयोजक दिनेश बड़गोत्या,जनपद सदस्य,bपार्षद, सरपंच, विकासखंड के शिक्षक व शिक्षिकाएं व विद्यालयीन छात्र-छात्रा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य निलेश शाह ने किया। आभार बीआरसी राजेन्द्र बैरागी ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.