भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा ने की भील प्रदेश बनाने की मांग

0

भूपेंद्र चौहान चंद्रशेखर, आजाद नगर 

भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारी द्वारा आज चंद्रशेखर आजाद नगर एसडीम कार्यालय पर तहसीलदार जितेंद्र तोमर ज्ञापन दिया गया जिसमें विशेष रूप से मुख्य मांग रखी गई।

भील प्रदेश बनाने की मांग की गई जिसमें मुख्य मांग लैंड बैंक बनकर भूमिहीन आदिवासियों को भूमि प्रदान की जाना, आदिवासी धर्मकोट कालम लागू किया जाए, राजस्थान के बांसवाड़ा के छोटी सरवन में पावर प्लांट लगाया जा रहा है जिससे आदिवासी का जीवन शैली खतरे में है पावर प्लांट निरस्त किया जाए किसी भी प्रकार के टेंडर या ठेके हैं वह प्रक्रिया केवल आदिवासी ही को टेंडर व किसी भी प्रकार के ठेके में मान्यता दी जाए गैर आदिवासी को ठेका व नीलामि से दूर रखा जाए जो ठेके गैर आदिवासी को दिए हैं उन्हें निरस्त कर आदिवासी का जीवन बचाया जा सके। इस अवसर पर पिंकेश गणावा दिनेश निनामा सिकंदर गणावा मध्य गाना रितेश बामनिया शैलेश बामनिया नवल सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.