भारी वाहनों के कारण खराब हो रही सड़क, ओवरलोडिंग पर नहीं है अधिकारियों का ध्यान

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

कट्‌ठीवाड़ा की ओर से आने वाले ओवरलोड डंपर दिन-रात बिना रोकटोक के कट्ठीवाड़ा-आलीराजपुर मार्ग से गुजर रहे हैं। ये वाहन एसडीएम कार्यालय के सामने से निकलते हैं, लेकिन प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है। ऐसे में भारी वाहनों के कारण सड़क भी खराब हो गई है। इससे पहले भी सड़क पर बने सभी पुलिया टूट चुके थे। मरम्मत के बाद भी हालात नहीं सुधरे। अब फिर से वही ओवरलोडिंग शुरू हो गई है।

हर दिन भारी डंपर इस मार्ग से गुजरते हैं। इनमें रेत भरी होती है। यह साफ नहीं कि ये डंपर किस रसूखदार के हैं, जिन्हें खुली छूट मिली हुई है। प्रशासन न तो इनसे रॉयल्टी पूछता है, न ही इन्हें रोकने की हिम्मत दिखा पा रहा है। खनिज विभाग ने चंद्रशेखर आजाद नगर क्षेत्र को जैसे नजरअंदाज कर दिया है। यहां अवैध खनिज परिवहन खुलेआम चल रहा है। स्थानीय लोग कह रहे हैं कि यह इलाका अब ‘अंधेर नगरी और चौपट राजा’ जैसा हो गया है। सड़कें टूट रही हैं, नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं, लेकिन जिम्मेदार चुप हैं।

मामले में एसडीएम सखाराम यादव से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि जल्द ही इस तरह के वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.