भाबरा-सेजावाड़ा रोड पर खतरा: घटिया काम और अधिकारियों की अनदेखी से जानलेवा बनी सड़क

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

आलीराजपुर जिले में भाबरा से सेजावाड़ा तक का रास्ता अब जानलेवा बन चुका है। सड़क की साइड पट्टियों को मोरम की जगह काली मिट्टी से भरा जा रहा है, जिससे बरसात में कीचड़ और सूखने पर धूल उड़ती है। इससे वाहनों का संतुलन बिगड़ रहा है और दुर्घटनाओं का खतरा कई गुना बढ़ गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी विभाग ने सड़क मरम्मत के लिए पैसा तो मंजूर कर दिया है, लेकिन ठेकेदार सतीश शर्मा द्वारा काम में लापरवाही बरती जा रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कई जगह तो काली मिट्टी खोदकर ही वापस सड़क किनारे डाल दी जा रही है।

खासकर सिंगल पट्टी रोड होने के कारण अलीराजपुर-दाहोद मार्ग पर वाहन चालकों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। साइड देने के चक्कर में ट्रैक्टर जैसे बड़े वाहन भी पलटने की कगार पर आ जाते हैं, वहीं छोटी कारें और बाइकें अक्सर दुर्घटना का शिकार हो रही हैं। कई लोगों की जान भी जा चुकी है।

सबसे चिंताजनक बात यह है कि इस गंभीर सुरक्षा मुद्दे पर स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधि – विधायक, मंत्री और सांसद – पूरी तरह से चुप हैं। सड़क की इस दयनीय स्थिति के कारण क्षेत्र के हजारों लोग अपनी जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर हैं। स्थानीय जनता प्रशासन और नेताओं की इस अनदेखी से बेहद नाराज है और तत्काल सड़क की मरम्मत और साइड पट्टियों को सही तरीके से बनाने की मांग कर रही है ताकि और जानें न जाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.