भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर
आलीराजपुर जिले में भाबरा से सेजावाड़ा तक का रास्ता अब जानलेवा बन चुका है। सड़क की साइड पट्टियों को मोरम की जगह काली मिट्टी से भरा जा रहा है, जिससे बरसात में कीचड़ और सूखने पर धूल उड़ती है। इससे वाहनों का संतुलन बिगड़ रहा है और दुर्घटनाओं का खतरा कई गुना बढ़ गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी विभाग ने सड़क मरम्मत के लिए पैसा तो मंजूर कर दिया है, लेकिन ठेकेदार सतीश शर्मा द्वारा काम में लापरवाही बरती जा रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कई जगह तो काली मिट्टी खोदकर ही वापस सड़क किनारे डाल दी जा रही है।
