ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मदन डावर की माताजी वेस्ती डावर का  निधन, पढ़िए कब होगा अंतिम संस्कार

0

चंद्रशेखर आजाद नगर। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष व कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष मदन भाई डावर की माताजी वेस्ती जीजी डावर का  निधन हो गया । जो सरल सहज स्वभाव के थे हमेशा ही चहरे पर मुस्कान ही रहती है हर किसी से चलते रास्ते में प्रसन्न मुद्रा में बातचीत करना उसका स्वभाव था । ऐसे में उनके इस दुनिया से चले जाना दुखद है । जिनकी शवयात्रा 2 बजे गृह निवासी स्थान भाबरा से निकाली जाएगी जो मुक्तिधाम पर अन्तिम संस्कार किया जाएगा। 

इस दुखद निधनं पर क्षेत्रीय विधायक सेना महेश पटेल , पूर्व जिलाध्यक्ष अध्यक्ष महेश पटेल, पूर्व विधायक माधवसिंह डावर, ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष ओम राठोड़ , नारायण अरोड़ा, इन्दरसिंह डावर , भुपेंद्र डावर, भुपेंद्र चौहान , लहीक मोहोम्मद शेख, हरीश भाबर, अभीजित मोंटी डावर , मयंक सोनी , राजेश जेन, बाबू सिंह मावी, अश्विन चौहान  , अखलाक नवाबी, साबिर पठान, आदिल शेख, भाजपा कांग्रेस व शहर के वरिष्ठजनों ने निधनं पर शोक व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.