भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर
चंद्रशेखर आज़ाद नगर निवासी हुसैनी झेरिया की खेरियामली 407 वाहन (क्रमांक जीजे-06 एक्सएक्स 1526) में मक्का व गेहूं का परिवहन बिना अनुज्ञा प्रमाण पत्र के किया जा रहा था। सूचना मिलने पर बाप पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं और किसानो द्वारा वाहन को रोककर थाना परिसर में लाया गया।
