बिजली की लुकाछिपी से परेशानी हुए नागरिक

0

 विशाल वाणी, आज़ाद नगर

जिस अटल ज्योति योजना के भरोसे भाजपा जीत का हैट्रिक लगाने की योजना बना रही है उसी योजना का नगर में आये दिन मजाक बनता जा रहा है। सोमवार को नगर में दिन भर बिजली की लुका छिपी चलती रही। इधर तापमान बढ़ने और मच्छरों की भरमार से आम जन परेशान है वही साप्ताहिक हाट होने एवं बार बार बिजली बंद होने से इससे जुड़े व्यवसाय पर भो असर पड़ा। दिनभर बिजली की आवाजाही का क्रम बना रहा वही सोमवार शाम करीब 7 बजे से बिना सूचना के बिजली सप्लाई रोक दी गई। इसके अलावा शनिवार को भी लगभग 3 घण्टे से अधिक समय तक नगर बिजली सप्लाई रोक दी गई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.